23 भारतीयों के गायब पासपोर्ट रद्द करेगा विदेश मंत्रालय, जारी किया जाएगा नया | External Affairs Ministry will cancel 23 missing passports of Indians, new will be issued

23 भारतीयों के गायब पासपोर्ट रद्द करेगा विदेश मंत्रालय, जारी किया जाएगा नया

23 भारतीयों के गायब पासपोर्ट रद्द करेगा विदेश मंत्रालय, जारी किया जाएगा नया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 16, 2018/1:44 pm IST

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय पाकिस्तान उच्चायोग से गायब 23 भारतीयों के पासपोर्ट को रद्द कर उन्हें नया पासपोर्ट जारी करने का फैसला करेगा। इन सभी ने पाकिस्तान की यात्रा के लिए वीजा के लिए आवेदन किया था। मंत्रालय ने अपने पासपोर्ट डिविजन को 23 भारतीयों के पासपोर्ट रद्द करने और उन्हें नया जारी करने का निर्देश दिया है।

बता दें करीब 3800 सिख यात्रियों को पाकिस्तान ने करतारपुर और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए वीजा जारी किया है, लेकिन इन 23 लोगों के पासपोर्ट पाक उच्चायोग से गायब हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान इन पासपोर्ट्स के गायब होने में अपने अफसरों के हाथ होने से इनकार कर रहा है।

यह भी पढें : कर्नाटक, चीनी मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर 

ऐसे में अब यह आशंका जताई जा रही है कि गायब पासपोर्ट का दुरूपयोग किया जा सकता है। इसे देखते हुए विदेश मंत्रालय ने मामले में आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। पासपोर्ट गायब होने के बाद कुछ लोगों ने पुलिस में एफआईआर भी लिखाई थी।