F-16 से भारत पर अटैक पाकिस्तान पर भारी, US कर सकता है कार्रवाई | F-16 attacks on India can be heavy to Pakistan!

F-16 से भारत पर अटैक पाकिस्तान पर भारी, US कर सकता है कार्रवाई

F-16 से भारत पर अटैक पाकिस्तान पर भारी, US कर सकता है कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 2, 2019/8:02 am IST

नई दिल्ली। भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 के संभावित दुरुपयोग को लेकर अमेरिका अधिक जानकारी हासिल कर रहा है। हालांकि भारत ने पहले ही F-16 विमान से फायर की गई मिसाइल के सबूत दिखाकर ये कहा था कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में हमला करने के लिए F-16 विमान का उपयोग किया है।

गौरतलब है कि बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने F-16 विमानों के जरिए भारत पर अटैक की कोशिश को किया था। लेकिन पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है कि उसने F-16 का उपयोग किया है। इसके साथ पाकिस्तान ये आरोप भी खारिज कर रहा है कि F-16 के एक विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था।

फिलहाल जांच चल रही है कि क्या पाकिस्तान ने F-16 विमान का गलत इस्तेमाल किया।वहीं अमेरिका सुरक्षा एजेंसी का का मानना है कि पाकिस्तान को F-16 इसलिए दिया गया था ताकि पाकिस्तान आतंवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर सके।

 
Flowers