UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र, 100 स्पेशल बसों का होगा संचालन | Facilitation centers set up for the candidates appearing in the UPSC exam 100 special buses will be operated

UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र, 100 स्पेशल बसों का होगा संचालन

UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र, 100 स्पेशल बसों का होगा संचालन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 17, 2021/4:31 pm IST

भोपाल। UPSC परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने  सुविधा केंद्र बनाए हैं। कल रविवार को ये परीक्षा आयोजित की गई है।  UPSC परीक्षा
 की कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
Read More: किसानों के लिए आफत बना लॉकडाउन! सड़ने लगे कई एकड़ में लगे टमाटर और सब्जियां

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए BCLL की कुल सौ बसों का होगा संचालन किया जाएगा।

Read More: कुंभ मेले में फूटा कोरोना बम, 175 साधू हुए पॉजिटिव, मुंबई की मेयर बोलीं- ‘राज्यों में ‘प्रसाद’ के तौर में बांटेंगे कोरोना’

वहीं अभ्यर्थियों को असुविधा ना हो इसके लिए  कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर इस प्रकार से  हैं। 0755-2540772 और 0755-2790906 पर जानकारी मिलेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर  सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
Read More: फ्लाइट पर दिखा कोरोना का असर, राजधानी और इस शहर से उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट कैंसिल