अभिनेत्री मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट मामला, जबलपुर हाईकोर्ट में रिकॉर्ड ना पहुंचने से टली सुनवाई | Fake passport case of actress Monica Bedi Now the hearing will be held on September 19 due to non-record

अभिनेत्री मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट मामला, जबलपुर हाईकोर्ट में रिकॉर्ड ना पहुंचने से टली सुनवाई

अभिनेत्री मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट मामला, जबलपुर हाईकोर्ट में रिकॉर्ड ना पहुंचने से टली सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 5, 2019/7:52 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अभिनेत्री मोनिका बेदी के फर्जी पासपोर्ट के मामले में राज्य सरकार की पुनरीक्षण याचिका पर हुई सुनवाई हुई। इसके पहले हाईकोर्ट ने निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब किया था।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी की जोर आजमाइश शुरु, ओजस्वी…

गुरुवार को सुनवाई के दौरान जिला अदालत का रिकॉर्ड हाईकोर्ट नहीं पहुंचा। हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड ना आ पाने की वजह से  19 सितंबर तक डेट आगे बढ़ा दी है। अभिनेत्री मोनिका बेदी पर फौज़िया उस्मान नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- जोगी अस्पताल से उप जेल में शिफ्ट, खुद जताई कारागार जाने की इच्छा

बता दें कि साल 2006 में भोपाल की निचली अदालत ने सबूतों के अभाव में मोनिका बेदी को बरी कर दिया था। साल 2007 में सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी । हाईकोर्ट में पिछले 12 सालों से ये मामला विचाराधीन है। केस की अगली सुनवाई 19 सितम्बर की डेट फिक्स की गई है।