झूठी निकली जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी | False threatening to blow up district court

झूठी निकली जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

झूठी निकली जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 30, 2017/11:52 am IST

 

भोपाल के जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन की जान में जान आई. बता दें सोमवार रात किसी अज्ञात शख्स ने डायल 100 पर कॉल कर बताया कि जिला अदालत में बम प्लांट किया गया है.. बस इसी कॉल के बाद पुलिस प्रशासन की सांसे फूल गई और फौरन पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी डॉग स्क्व्यॉड के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और पूरी अदालत की सगन चैकिंग की गई करीब 4 घंटे की चैकिंग में पुलिस को मालूम हुआ कि ये एक फेक कॉल था, जिसने पुलिस के साथ महज मसखरी की है.. हालांकि बाद में पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर उस नंबर यूजर तक पहुंच गई, लेकिन कोई खास जानकारी पुलिस को हासिल नहीं हो सकी…बता दें डॉयल 100 पर इससे पहले भी भोपाल के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी…जांच में ये कॉल भी फर्जी पाया गया.. देखना होगा पुलिस इन फर्जी कॉल्स से निपटने के लिए क्या प्लानिंग करती है।