कलेक्टर को फोन करने के आरोप में किसान गिरफ्तार, समस्याएं बताने के लिए किया था कॉल | Farmer arrested for phone call to collector

कलेक्टर को फोन करने के आरोप में किसान गिरफ्तार, समस्याएं बताने के लिए किया था कॉल

कलेक्टर को फोन करने के आरोप में किसान गिरफ्तार, समस्याएं बताने के लिए किया था कॉल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 25, 2019/9:28 am IST

होशंगाबाद। कलेक्टर का रूतबा क्या होता है और वो क्या-क्या नहीं कर सकता इसकी बानगी होशंगाबाद में देखने को मिली है। जहां कलेक्टर साहब ने एक किसान को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार करवा दिया कि उसने फोन कर कृषि उपज मंडी में तुलाई को लेकर हो रही अपनी परेशानी गिनाई। किसान को गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

पढ़ें- भूपेश का मोदी-अक्षय पर तंज, इंटरव्यू को बताया प्रायोजित, ‘खिलाड़ी क…

एसडीएम कार्यालय पहुंचे विधायक सीतारमण शर्मा ने किसान की गिरफ्तारी का विरोध जताया है। विधायक के साथ बड़ी संख्या में किसान कोर्ट पहुंचे थे।

पढ़ें- कमलनाथ के गढ़ में बोले शिवराज, ‘बिजली गुल होने में हमारा हाथ है तो …

किसान प्रदीप पांजरा गांव का रहने वाला है। अब तक जानकारी के मुताबिक कलेक्टर की ये कार्रवाई सिर्फ फोन कर समस्या बताने पर की गई है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर कलेक्टर और किसान के बीच क्या बातचीत हुई है। लेकिन खबर यही आई है कि कलेक्टर को फोन कर समस्या गिनाने पर ये किसान पर गिरफ्तारी की गाज गिरी है।