कैश काउंटर पर किसान की मौत, बीमा की रकम के लिए सुबह 10 बजे से खड़ा था लाइन में | Farmer Died infront Cash Counter

कैश काउंटर पर किसान की मौत, बीमा की रकम के लिए सुबह 10 बजे से खड़ा था लाइन में

कैश काउंटर पर किसान की मौत, बीमा की रकम के लिए सुबह 10 बजे से खड़ा था लाइन में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 7, 2020/9:57 am IST

आगर: यहां स्थित एक बैंक में उस वक्त हड़क्ंप मच गया, जब एक किसाने की कैश काउंटर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान बीमा की रकम निकालने आया था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि किसान की मौत कैसे हुई है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: नई शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, ‘अब हमारे युवा अपनी पसंद के अनुरूप प्राप्त कर सकेंगे शिक्षा’

मिलरी जानकारी के अनुसार लाड़वन निवासी एक किसान अपने खाते से बीमा की रकम निकालने बैं​क पहुंचा था। किसान सुबह 10 बजे से लाइन में खड़ा था और जैसे ही वह कैश काउंटर तक पहुंचा उसकी मौत हो गई।

Read More: किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा हूं : कफील