दो साल के मासूम को पिता ने बेच दिया 17 लाख रुपए में, फिर पैसे लेकर निकल गया गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करने वर्ल्ड टूर पर | Father sold two-year-old innocent for 17 lakh rupees, then went out with money to go on a world tour with girlfriend

दो साल के मासूम को पिता ने बेच दिया 17 लाख रुपए में, फिर पैसे लेकर निकल गया गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करने वर्ल्ड टूर पर

दो साल के मासूम को पिता ने बेच दिया 17 लाख रुपए में, फिर पैसे लेकर निकल गया गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करने वर्ल्ड टूर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 3, 2021/4:05 pm IST

चीन: दुनिया के कई देशों में बच्चों की तस्करी को अपराध माना जाता है, बावजूद इसके इन देशों में चोरी-छीपे बच्चों की तस्करी ​की जाती है। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने दो साल के मासूम को बेच दिया। हैरानी की बात ये है कि बच्चे को बेचने के बाद जो पैसे मिले उससे अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वर्ल्ड टूर पर निकल गया।

Read More: शहर में सोमवार और गुरुवार को खुलेंगी किराना की दुकानें, इन सेवाओं को भी मिल सकती है छूट, आदेश जारी

जेजियांग लीगल डेली की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करतूत करने वाले शख्स का सरनेम शी है। बताया गया कि शी का अपनी पत्नी के साथ आए दिन किसी-किसी बात को लेकर झगड़ा होता था, जिसके चलते दोनों का तलाक हो गया। दोनों के दो बच्चे थे, जिसमें एक लड़की और एक लड़का था। महिला ने जहां अपनी बेटी की कस्टडी ली हुई थी वही इस शख्स को अपने बेटे की कस्टडी मिली थी।

Read More: गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी करने वाले बंटी-बबली गिरोह का खुलासा, स्टाइलिश हसीना भी है गैंग में

शी दूसरे शहर में काम करता था, इसलिए अपने बच्चे को भाई के पास छोड़ दिया ​था। लेकिन पिछले महीने शी अपने भाई के पास से बच्चे को ले गया और एक कपल को बेच दिया। बच्चे को खरीदने वाले कपल की कोई संतान नहीं था। कपल ने बच्चे को साढ़े 24 हजार डॉलर्स यानि लगभग 17 लाख रुपए में खरीदा है।

Read More: ऑक्सीजन की तलाश में निकले 5 लोगों की थमी सांसे, पेड़ से टकराई कार और खत्म हो गईं पांच जिंदगी

वहीं शी पर आरोप है कि इसके बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देश भ्रमण के लिए निकल गया था। हालांकि जब कई दिनों तक ये बच्चा वापस नहीं आया और शी ने अपने भाई के फोन उठाने बंद कर दिए तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शी को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: कल से अगले आदेश तक लगाया गया लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

 
Flowers