फीफा वर्ल्ड कप, 0-0 से ड्रॉ रहा डेनमार्क और फ्रांस का मुकाबला, दोनों टीमें अगले दौर में | FIFA World Cup 2018 :

फीफा वर्ल्ड कप, 0-0 से ड्रॉ रहा डेनमार्क और फ्रांस का मुकाबला, दोनों टीमें अगले दौर में

फीफा वर्ल्ड कप, 0-0 से ड्रॉ रहा डेनमार्क और फ्रांस का मुकाबला, दोनों टीमें अगले दौर में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 26, 2018/4:16 pm IST

मॉस्को। फीफा विश्व कप 2018 में मंगलवार को डेनमार्क और फ्रांस के बीच खेला गया मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। इस मैच के ड्रा रहने से डेनमार्क ने भी ग्रुप सी से अंतिम 16 में जगह बना ली है। फ्रांस पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वर्ल्ड कप फुटबॉल के इतिहास में यह पहला मौका है जब डेनमार्क का कोई मैच 0-0 से ड्रॉ रहा हो।

मैच के पहले पहले हाफ में फ्रांस डेनमार्क पर हावी रहा। पहले हाफ में डेनमार्क ने 2 और फ्रांस ने 5 शॉट मारे। इसमें डेनमार्क का एक भी शॉट लक्ष्य पर नहीं था। वहीं फ्रांस के 2 शॉट टारगेट पर थे। डेनमार्क ने पहले हाफ में 3 और फ्रांस ने 2 कार्नर हासिल किए।

यह भी पढ़ें : सेना के जवान को अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बनाने दे रहा कांग्रेस नेता

हालांकि गेंद को अपने पास रखने के मामले में भी फ्रांसीसी खिलाड़ी ही आगे रहे। मैच में गेंद 68 फीसदी समय फ्रांसीसी खिलाड़ियों के पास ही रही। खेल के दौरान डेनमार्क के एक खिलाड़ी को येलो कार्ड भी दिखाया गया।

बता दें कि इस मैच के लिए पहले हाफ में फ्रांस ने अपनी शुरुआती लाइनअप में इस मैच के लिए छह बदलाव किए थे। जबकि डेनमार्क ने भी चार बदलाव किए थे।

वेब डेस्क, IBC24