मैट्स यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, एक घायल | Fighting between students in MATS University

मैट्स यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, एक घायल

मैट्स यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, एक घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 13, 2020/5:59 pm IST

रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी में छात्रों के देा गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र प्रभाकर झा को सिर पर गंभीर चोट लगी। इसके बाद छात्रों ने कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि कालेज में बीबीए फर्स्ट इयर का छात्र शोएब ढेबर कालेज में वर्चस्व बनाना चाहता है, इसके लिए छात्रों के साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता है। लेकिन राजनीतिक रसूख के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले को दबा देता है। वर्चस्व बनाने की लड़ाई में गुरुवार केा प्रभाकर और शोएब के बीच मारपीट हुई।

Read More: अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले तीन जिला पंचायत सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन, मंत्री डहरिया ने किया बहुमत का दावा

प्रभाकर ने देवेंद्र नगर थाने में शोएब ढेबर के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शोएब ने उस पर चाकू से हमला किया, जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जबकि कालेज प्रबंधन, परिसर में किसी तरह की घटना से इंकार कर रहा है। इधर प्रभाकर की शिकायत के बाद रितेश छाबड़ा नाम के छात्र ने भी प्रभाकर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर दोनेां पक्षों डाक्टरी जांच करवाई गई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर शिकायत वापस ले ली।

Read More: बिजली के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि के लिए लगाई राज्य विद्युत नियामक में याचिका

 
Flowers