मजदूर महिलाओं को दिखाई गई फिल्म पैडमैन, मेन्स्ट्रुअल हाइजीन की दी जानकारी | Film padman shown to labor women

मजदूर महिलाओं को दिखाई गई फिल्म पैडमैन, मेन्स्ट्रुअल हाइजीन की दी जानकारी

मजदूर महिलाओं को दिखाई गई फिल्म पैडमैन, मेन्स्ट्रुअल हाइजीन की दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 8, 2018/7:14 am IST

इंदौर में महिलाओं को मेन्स्ट्रुअल हाइजीन के बारे में बताने और जागरूक करने के मकसद से ईवा फाउंडेशन की ओर से मजदूर महिलाओं के लिए पैडमैन मूवी का स्पेशल शो रखा गया ।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों की चेतावनी से चौकस हुई सरकार, मूल्यांकन कार्य को एस्मा में लाने की तैयारी

   

ये भी पढ़ें- नक्सली शहरी नेटवर्क का मुख्य आरोपी इश्हाक खान ने किया सरेंडर

इस दौरान बस्तियों में रहने वाली करीब 100 महिलाओं को यह फिल्म दिखाई गई और पीरियड्स के दिनों में साफ-सफाई का खास ख़्याल रखने के लिए कहा 

  

ये भी पढ़ें- बिना मान्यता के संचालित 54 स्कूल ब्लैक लिस्टेड घोषित, तालाबंदी के निर्देश

गया…महिलाओं को बताया गया कि कपड़े की बजाय सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें । कपड़ा हाइजीनिक ऑप्शन नहीं है । महिलाओं से ये वादा भी लिया गया कि वे सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करेंगी और अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को भी इसे इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करेंगी.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers