बैंक से लाखों का लोन लेकर फरार दो कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस | fir registered against two businessmen for bank fraud ase

बैंक से लाखों का लोन लेकर फरार दो कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

बैंक से लाखों का लोन लेकर फरार दो कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 6, 2019/4:10 am IST

रायपुर। बैंक से लाखों का लोन लेकर फरार दो कारोबारियो के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पढ़ें-आयकर अधिकारी और उनकी पत्नी से ठगी, एटीएम की जानकारी लेकर खातों से उड़ाए लाखों रूपए

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुबे कॉलोनी मोवा निवासी ऋषि कुमार तिवारी और मोहबाबाजार के रहने वाले दीपक कुमार तिवारी ने साल 2014 में पीएनबी की अनुपम नगर शाखा पंडरी से कोर्किट पेवर मशीन खरीदने के लिए करीब 40 लाख रूपयों से ज्यादा का लोन लिया था लेकिन कई साल तक किश्तें जमा नहीं की जिससे बैंक ने उनके खाते को NPA कर अपने स्तर पर जांच शुरू की तो दिये पते से दोनों गायब मिले और पेवर मशीन भी गायब मिली।

पढ़ें-मंत्रियों को बांटे गए जिलों के प्रभार, डहरिया रायपुर के और कवासी बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री

जिसके बाद बैंक ने काफी तलाश करने के बाद साल 2016 में पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उनको 155 की धारा के तहत कोर्ट जाने की सलाह दी जिसके बाद बैंक ने कोर्ट में फरियाद लगाई और दोनों कारोबारियो के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश जारी किये गए।