राजधानी एक्सप्रेस 12437 में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, आमला और नागपुर से भेजा गया मेडिकल वाहन | Fire in Rajdhani Express 12437,Medical vehicles sent from passengers, amla and Nagpur

राजधानी एक्सप्रेस 12437 में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, आमला और नागपुर से भेजा गया मेडिकल वाहन

राजधानी एक्सप्रेस 12437 में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, आमला और नागपुर से भेजा गया मेडिकल वाहन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : June 13, 2019/2:10 am IST

नागपुर। सिकंदराबाद से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस 12437 में नरखेड़ से दारीमेट स्टेशन के बीच आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग गार्ड के ब्रेक बैन के जनरेटर में लगी जिससे मचे हड़कम्प के बाद ट्रेन को करीब के स्टेशन लाया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने कहा- शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है सरकार, पूरी तरह से की जाएगी 

बताया जा रहा है कि ट्रेन को रास्ते नरखेड़ स्टेशन पर लाया गया है। जहां ब्रेकयान को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। फिलहाल अब तक घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। लेकिन घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: CRPF की टीम पर हमला, 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढेर, सर्चिंग अभियान जारी

वहीं ट्रेन को जैसे ही स्टेशन लाया गया। बोगी में स्पार्किंग शुरू हो गई जिससे डरकर यात्री बोगियों से निकलकर भागने लगे। इस दौरान कई यात्री प्लेटफार्म पर गिर गए। घटना के बाद आमला और नागपुर से मेडिकल वैन रवाना की गई है। फिलहाल अब तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।