ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प में फायरिंग प्रतियोगिता, एनसीसी कैडेट राहुल वर्मा का गोल्ड पर निशाना | Firing competition at All India Naval Camp, NCC cadet Rahul Verma targets gold

ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प में फायरिंग प्रतियोगिता, एनसीसी कैडेट राहुल वर्मा का गोल्ड पर निशाना

ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प में फायरिंग प्रतियोगिता, एनसीसी कैडेट राहुल वर्मा का गोल्ड पर निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 20, 2019/8:27 am IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम में 2 से 13 अक्टूबर 2019 तक 11 दिवसीय ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट श्री राहुल वर्मा ने फायनिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

पढ़ें- सर्वर में उलझा पहली-दूसरी की ऑनलाइन परीक्षा, परीक्षा का समय निकल जाने के बाद भी ऐप में नहीं आया प…

इस कैम्प में देशभर के 17 डायरेकटेड नेवल यूनिट के लगभग एक हजार कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। कैम्प में कैम्प से सीमाफोर, बोट पुल्लिंग, सीमेनशिप, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायरिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

पढ़ें- अंबेडकर अस्पताल में चौथी बार डिलीवरी कराने आई महिला को डॉक्टर ने जड…

कैडेट राहुल वर्मा ने एमपी एण्ड सीजी डायरेकटेड, एक छत्तीसगढ़ नेवल यूनिट रायपुर के साथ इस महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेेंद्र एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पढ़ें- वात्सल्य बिल्डर्स के डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, रेरा ने..

चौथी बार डिलीवरी कराने पहुंची महिला को डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wY3HK0woPtg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers