छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, राजधानी रायपुर के संक्रमित युवक की थमी सांसें | First Death in Chhattisgarh of Corona Positive Patient

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, राजधानी रायपुर के संक्रमित युवक की थमी सांसें

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, राजधानी रायपुर के संक्रमित युवक की थमी सांसें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 29, 2020/12:59 pm IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ से पहली मौत है। वहीं तखतपुर के दो कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही राजधनी रायपुर के बिरगांव इलाके में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे अस्पताल दाखिल किया गया था। अस्पताल में अपचार के दौरान उसका निधन हो गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एकिअव मरीजों की संख्या 331 हो गई है।

Read More: अजीत जोगी के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, रेणु जोगी से फोन पर की बात

बता दें कि आज 17 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं। राजनांदगांव से 11, राजधानी रायपुर में 1, महासमुंद, जगदलपुर, मुंगेली और दुर्ग से 1 मरीज और बिलासपुर से दो मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर त्रिपुरा के राज्यपाल ने जताया शोक, छिंदवाड़ा सांसद ने ट्वीट कर जताया शोक