फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल को मात देगी अमेजन की समर सेल | Flipkart VS Amazon :

फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल को मात देगी अमेजन की समर सेल

फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल को मात देगी अमेजन की समर सेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 11, 2018/11:11 am IST

समर सेल 2018  के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी कमर कस ली हैं। अगर आप भी कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अमेजन और फ्लिपकार्ट के आकर्षक ऑफर आपके लिए खुशियां लाने वाले हैं। अमेजन ने समर सेल 2018 की घोषणा की है, जो सेल 13 मई से 16 मई तक चलेगी। कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट ने भी अपनी ‘बिग शॉपिंग डेज’ सेल की घोषणा की थी, इस सेल के तहत फ्लिपकार्ट ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। फ्लिपकार्ट की समर सेल भी 13 से 16 मई तक चलेगी। 

ये भी पढ़े –नेहा ने की अभिनेता अंगद बेदी से शादी

अपनी समर सेल को लेकर अमेजन का कहना है कि सेल में 1000 ब्रांड्स और 40000 डील होंगी। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 50 फीसदी, होम और किचन पर 70 फीसदी और अमेजन फैशन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। सेल में स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट देने की घोषणा कंपनी ने की है। बता दें कि स्मार्टफोन एक्सेसरीज में कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर ही 80 फीसदी तक की छूट दी जायेगी।

ये भी पढ़े – उन्नाव गैंगरेप में आई सीबीआई की रिपोर्ट ,कुलदीप सिंह सेंगर संलिप्त थे बलात्कार में

वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्लिपकार्ट भी पिछे नहीं है, कंपनी ने अपने ‘बिग शॉपिंग डेज’ के लिए कई बड़े ऑफर लाने की घोषणा की है। कुछ स्मार्टफोन्स पर कंपनी  भारी छूट की घोषणा की है। जैसे सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट  स्मार्टफोन 10900 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि इस फोन की मौजूदा कीमत 17900 रुपए है। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL स्मार्टफोन 34999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 61000 रुपए है। रेफ्रिजरेटर और एसी पर भी 70 फीसदी तक का ऑफ मिलेगा।वहीं कंपनी ने कपड़ों, फुटवियर और अन्य वियरेबल आइटम पर भी 50 से 80 फीसदी का डिस्काउंट  देने की बात कही है।

वेब डेस्क IBC24