आईजी के निर्देश के बाद लाइन अटैच किए गए 31 पुलिसकर्मी, कई सालों से एक ही जगह थे पदस्थ | Following the directive of IG, 31 policemen attached to the line, were in the same place for many years

आईजी के निर्देश के बाद लाइन अटैच किए गए 31 पुलिसकर्मी, कई सालों से एक ही जगह थे पदस्थ

आईजी के निर्देश के बाद लाइन अटैच किए गए 31 पुलिसकर्मी, कई सालों से एक ही जगह थे पदस्थ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : February 15, 2020/2:49 pm IST

अंबिकापुर। सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश के बाद कोरिया के प्रभारी पुलिस कप्तान गिरजा शंकर जायसवाल ने महज 24 घंटे के भीतर ही चिरमिरी और खड़गवां थाने क्षेत्र में 5 साल से अधिक तैनात 31 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। कोरिया जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही एक साथ की गई है।

ये भी पढ़ें:रेल लाइन दोहरीकरण काम रोकने पहुंचे 2 दर्जन नक्सली, मजदूरों को धमका कर भगाया, पोकलेन को किया आग के…

बता दें कि शुक्रवार को सरगुजा संभाग के नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक कोरिया जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने खड़गवां व चिरमिरी थाने का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने 5 से 10 साल से अधिक समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर काफी हैरानी जताई। इसके बाद उन्होंने कोरिया एसपी को फौरन ही इन सभी को हटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने आईजी के निर्देश का पालन करते हुए महज 24 घंटे के भीतर शनिवार को ही खड़गवां के 16 और चिरमिरी के 15 पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें: चरित्र पर शक करके पिता ने बेटी को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने सु…

इस फैसले के बाद लाइन अटैच किए गए पुलिस कर्मियों की सूची इस प्रकार है:-

खड़गवां आरक्षक प्रमिला तिग्गा, धन सिंह मरकाम, सम्मेलाल कौशले, प्रेम लाल साहू, अशोक एक्का, अर्जुन पुलस्त, रमेश यादव, विनोद सिंह, सलोप पैकरा, संतोष सिंह, यशवंत सिंह ठाकुर, जगनारायण राजवाडे, श्याम लाल मरावी, तबियानुस कुजूर, सुखनंदन केवट, उत्तर कश्यप को रक्षित केंद्र पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

वहीं चिरमिरी थाने से एएसआई लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक पुरषोत्तम बघेल, वीरेंद्र कुमार, जोसेफ कुजुर, थड्यूस एक्का, राजेन्द्र एक्का, पाल्यवान सिंह, प्रेम प्रकाश केरकेट्टा,रतन कुजूर, सुमन खलखो, कन्हैया उइके, देवराज सिंह, राजेन्द्र कुमारी और सुमन सिंह को लाइन अटैच किया गया है।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार हॉटल में घुसी, नाश्ता कर रहे स्कूली बच्चों को मारी ठ…