ऐसी रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, 6% जीएसटी घटाने की तैयारी | Food will be cheaper in such a restaurant, 6% GST reduction preparation

ऐसी रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, 6% जीएसटी घटाने की तैयारी

ऐसी रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, 6% जीएसटी घटाने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 18, 2017/6:30 am IST

केंद्र सरकार ऐसी रेस्टोरेंट में लगने वाले 18 प्रतिशत की GST को 12 प्रतिशत कर सकती है. इस छूट के बाद ऐसी और नॉन ऐसी रेस्टोरेंट का में एक सामान टैक्स लगेगा. 

जीएसटी काउंसिल एसी रेस्टोरेंट में लगने वाली टैक्स को 18% से घटाकर 12% करने पर विचार कर रही है. ऐसा होता है तो रेस्टोरेंट के खाने के बिल में सीधे 6 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने दिया जीएसटी कटौती का दिवाली गिफ्ट

सभी मंत्रियों में जीएसटी घटाने पर सहमति बनी थी। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर राज्य एसी रेस्टोरेंट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने के पक्ष में हैं।

ये भी पढ़ें- जीएसटी का ‘जेब’ कनेक्शन..

मंत्रियों के समूह की एक और बैठक जल्द होगी। फाइव स्टार या इससे ऊंची कैटेगरी के होटल में 18 फीसदी जीएसटी जारी रह सकता है। इस पर नवंबर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में अंतिम फैसला संभव है। 

 

वेब डेस्क, IBC24