करवा चौथ पर इंदौर एयपोर्ट की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग के जरिए खुलवाया यात्रियों का व्रत, देखिए वीडियो | for passengers airport arrange video calling facility on karwa chuth in indore airport

करवा चौथ पर इंदौर एयपोर्ट की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग के जरिए खुलवाया यात्रियों का व्रत, देखिए वीडियो

करवा चौथ पर इंदौर एयपोर्ट की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग के जरिए खुलवाया यात्रियों का व्रत, देखिए वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 17, 2019/5:08 pm IST

इंदौर: बढ़ती टेक्नोलॉजी ने ना केवल मनुष्य को स्मार्ट बनाया है, बल्कि मिलों की दूरियों को भी कम किया है। इसी का उदाहरण करवा चौथ के अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने करवा चौथ का उपवास खोलने के लिए टेबलेट और मोबाइल पर महिला और पुरुष दोनों के लिए वीडियो कॉलिंग के जरिए उपवास खुलवाने की सुविधा मुहैया कराई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बकायदा इसके लिए सुसज्जित तरीके से काउंटर बनाया था, जहां से पति अपने पत्नियों को और पत्नियां अपने पति को वीडियो कॉल कर सकते हैं।

Read More: करवा चौथ पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को सुनाई कथा, ट्वीट कर कही ये बात…

मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने करवा चौथ पर इंदौर एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्क्त न हो इसलिए बकायदा सुसज्जित तरीके से काउंटर बनाया था। इस काउंटर की मदद से यहां कई महिला यात्रियों ने अपने पति को वीडियो कॉल कर व्रत खोला। वहीं, कई पुरुष यात्रियों ने भी अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर व्रत खुलवाए। इस दौरान देखा गया कि महिलाएं भी तैयार होकर ही पूरे विधि-विधान के साथ में अपना व्रत को पूरा करने के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवा चौथ की सारी पूजा प्रक्रियाएं पूरी की।

Read More: एट्रोसिटीज कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रवृति घोटाले में आधा दर्जन से अधिक आधिकारियीं के खिलाफ FIR दर्ज करने का ​आदेश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3TZzcJjghfA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>