कैदियों के उपचार के लिए सेन्ट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हाईकोर्ट के निर्देश पर लगाया गया शिविर | For the treatment of prisoners, organized health camp in Central Jail, camp organized on the directions of the High Court

कैदियों के उपचार के लिए सेन्ट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हाईकोर्ट के निर्देश पर लगाया गया शिविर

कैदियों के उपचार के लिए सेन्ट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हाईकोर्ट के निर्देश पर लगाया गया शिविर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 18, 2019/10:38 am IST

उज्जैन । हाईकोर्ट के निर्देश पर सेन्ट्रल जेल भेरुगढ़ में कैदियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डाक्टरों की पैनल ने दो हजार से अधिक कैदियों का चेकअप किया। बीमार बंदियों को उपचार भी दिया गया। डॉक्टरों ने कैदियों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।  हेल्थ चेकअप कैंप में उज्जैन जिला कोर्ट के ADJ और जेल अधीक्षक मौजूद रहे | जेल में बंदियों की हालत पर हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए जेल में स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें – ट्रेन में रोता मिला दुधमुंहा बच्चा, टी सी की बर्थ पर छोड़ा मासूम को

स्वास्थ्य शिविर में बंदियों ने भी उत्साह दिखाया और अपनी समस्याएं डॉक्टरों को बताई । डॉक्टरों की टीम ने भी बंदियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें दवाई देकर परहेज करने को भी कहा। अस्पताल की टीम ने एक दिन के शिविर में जेल के दो हजार से अधिक कैदियों का चेकअप किया इस शिविर में पुरुष कैदियों के साथ साथ महिला कैदी और उनके साथ बच्चों का भी चेकअप किया गया |