पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से क्वारंटाइन होने की अपील | Former Assembly Speaker Gaurishankar Agarwal became Corona positive, appeals to people in contact to quarantine

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से क्वारंटाइन होने की अपील

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से क्वारंटाइन होने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 3, 2020/10:47 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके अलावा परिवार के बाकी चार सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्म, युवतियां बोलीं- रसूखदारों के फार्महाउस में होती थी शूटिंग, दो आर…

जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर अग्रवाल को पिछले दो दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बुखार से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्होंने कल लालपुर लैब में कोरोना टेस्ट कराया था। आज उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आयी है।

ये भी पढ़ें: मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को …

गौरीशंकर अग्रवाल ने खुद के पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरे संपर्क में आए लोग अपना चेकअप कराए और क्वारेंटाइन रहे। हालांकि उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से वो घर में ही रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: कोविड अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स ने मरीजों के साथ मनाया रक्षाबंध…