पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आज निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, यहां से शुरू होगी यात्रा | Former Chief Minister Babulal Gaur's Bone Kalash Yatra will be taken out today, the yatra will start from here

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आज निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, यहां से शुरू होगी यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आज निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, यहां से शुरू होगी यात्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 23, 2019/1:58 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अस्थि कलश यात्रा गोविंदपुरा विधानसभा में शुक्रवार को निकाली जाएगी। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से बाबूलाल गौर 44 साल लगातार विधायक रहे थे। पिछले काफी वक्त में उनकी तबीयत खराब चल रही थी, और बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें: अब स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी बड़ी कार्रवाई, दिए गए ये बड़े 

बता दे कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के सम्मान में आज मध्यप्रदेश मे आधे दिन का अवकाश था, साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: ABVP ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाया सावरकर का स्टैच्यू, NSUI कार्यकर्ताओं ने पहना दी जूते की 

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के नौगीरी गांव में 2 जून 1930 को उनका जन्म हुआ था। जब वो पैदा हुए तो देश में अंग्रेजों का राज था। प्रतापनगर जिला में पैदा होने होने वाले बाबूलाल गौर का भाजपा के नेता के रूप में मध्‍यप्रदेश की राजनीति में प्रमुख स्थान रहा है। 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक वे मप्र के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं, साथ ही 44 सालों से वो मध्यप्रदेश की एक सीट से विधायक रह चुके हैं। पहली बार 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1977 में गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और साल 2003 तक वहां से लगातार सात बार विधानसभा चुनाव जीतते रहे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rDCy9tkRHSg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>