पूर्व CM कमलनाथ की चुनावी सभा, पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्दी की इज्जत करें वरना एक-एक का लिया जाएगा हिसाब | Former CM Kamal Nath's election meeting, warning the police department that they should respect the uniform or else each will be accounted

पूर्व CM कमलनाथ की चुनावी सभा, पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्दी की इज्जत करें वरना एक-एक का लिया जाएगा हिसाब

पूर्व CM कमलनाथ की चुनावी सभा, पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्दी की इज्जत करें वरना एक-एक का लिया जाएगा हिसाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 29, 2020/9:18 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सांची में कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने उपचुनावों की तारीख घोषित होने पर कहा कि ये MP के भविष्य का चुनाव है, युवाओं के भविष्य का चुनाव है, बाबा साहेब अंबेडकर ने भी नहीं सोचा होगा कि सौदेबाजी की वजह से उपचुनाव होगा। यहां तो बोली बोलो सौदा करो और सरकार बनाओ का काम हुआ।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव, 10 को घोषित होंगे नतीजे….देखिए

पूर्व सीएम ने कहा कि इससे MP की बदनामी हुई, बिकाऊ प्रदेश कहा जाने लगा, शिवराज सिंह झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं, वो तो दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं फोड़ देते हैं जहां मौका मिलता है, झूठी घोषणाएं करते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग हार गए डबरा SDM राघवेंद्र पांडे, वेदांता अस्पताल में …

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अपनी वर्दी की इज्जत करे, कमलनाथ की चक्की चलती है देर से लेकिन बारीक पीसती है, हर अफसर का हिसाब किताब लिया जाएगा। जनता को गवाह बनाऊंगा, जिन पुलिसवालों ने वर्दी की इज्जत नहीं की उनका हिसाब लिया जाएगा इस बात को शिवराज सिंह भी समझ लें। सीएम ने सभा के पहले मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक भी ली।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में उपचुनाव का दंगल, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- विकास के…