लंबे वक्त से ग्वालियर-चंबल उपेक्षित रहा है, ये उपचुनाव नहीं बल्कि 'विकास' का चुनाव है- कमलनाथ, पूर्व सीएम | Former CM Kamal Nath's statement

लंबे वक्त से ग्वालियर-चंबल उपेक्षित रहा है, ये उपचुनाव नहीं बल्कि ‘विकास’ का चुनाव है- कमलनाथ, पूर्व सीएम

लंबे वक्त से ग्वालियर-चंबल उपेक्षित रहा है, ये उपचुनाव नहीं बल्कि 'विकास' का चुनाव है- कमलनाथ, पूर्व सीएम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 19, 2020/5:44 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर दौरे के दूसरे दिन पूर्व सीएम कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बयान दिया कि ग्वालियर-चम्बल की राजनीति और विकास में मैंने कभी दखल नहीं दिया।

पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज से मिल सकेंगे परिजन, …

लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। अब ये मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, MYH अस्पताल के अधीक्षक को शोक…

पिछले कई सालों से ग्वालियर-चम्बल उपेक्षित रहा है। ये उपचुनाव नहीं है बल्कि चम्बल में विकास के चुनाव है। प्रदेश में जितने उद्योग नहीं लगे
हैं उससे कहीं ज्यादा चम्बल मालनपुर में बंद हो गए हैं। 

पढ़ें- मुर्शिदाबाद, प.बंगाल, एर्नाकुलम और केरल में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, NIA की छापेमारी में कई गिरफ्तार

सबका अपना तरीका होता है। में किसी की आलोचना नहीं करना चाहता हूं। लेकिन तस्वीरें सबके सामने है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ‘ये लोग मुझसे हिसाब मांगते हैं। हमने 15 साल का हिसाब नहीं मांगा। हमारा संविधान इस चुनाव में दांव पर लगा है’।