डॉ रमन सिंह का आरोप, कहा- 4 महीने में ही छतीसगढ़ में फर्क महसूस होने लगा | Former CM Raman Singh Targer Chhattisgarh Government

डॉ रमन सिंह का आरोप, कहा- 4 महीने में ही छतीसगढ़ में फर्क महसूस होने लगा

डॉ रमन सिंह का आरोप, कहा- 4 महीने में ही छतीसगढ़ में फर्क महसूस होने लगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 8, 2019/10:00 am IST

भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह शनिवार को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के दिवंगत पिता की तेरहवीं में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर बड़ा बयान दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि पिछले 4 महीने में ही छतीसगढ़ में फर्क महसूस होने लगा है। सरकार कामकाज छोड़कर प्रशासनिक आतंकवाद फैलाने में लगी हुई है। बिजली कटौती के चलते तो पूरे प्रदेश में अंधकार छाया हुआ है।

Read More: बुजुर्ग महिला से बर्बरता, सास को पीट रही थी बहू, किसी ने बना लिया वीडियो.. देखिए

रमन सिंह ने आगे कहा कि कुछ असर एन्टीइनकम्बेंसी का होता है, लेकिन 15 साल सरकार में रहने का तत्कालीन असर था। इसलिए विधानसभा का चुनाव परिणाम ऐसा आया। किरन्दुल में अदानी को खदान दिए जाने को लेकर आदिवासियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर रमन सिंह ने कहा कि आज निर्णय लेने का अधिकार वर्तमान सरकार का है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/O9dXi88kPno” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers