पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया कि लोगों ने दे डाली गीता पढ़ने की नसीहत | former CM shivraj singh chauhan troll on social media

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया कि लोगों ने दे डाली गीता पढ़ने की नसीहत

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया कि लोगों ने दे डाली गीता पढ़ने की नसीहत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 23, 2019/11:25 am IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की सत्ता छिनने के बाद से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बौखलाए हुए हैं। लागातार सरकार और उनके कार्यक्रमों को लेकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकारी विज्ञापन को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा था, लेकिन इस बार शिवराज सिंह का वार उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने जमकर शिवराज सिंह का मजाक बनाया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें खाली समय में गीता पढ़ने की सलाह देते हुए ऑनलाइन भगवद्गीता आर्डर कर उनके सरकारी आवास पर भेज दिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है? 🙂 <a href=”https://t.co/bwrixuADl4″>https://t.co/bwrixuADl4</a></p>&mdash; Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a href=”https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1142687897780391936?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 23, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दरअसल बीते दिनों पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञापन की एक फोटो शेयर कर लिखा था कि खुशहालकिसान के विज्ञापन में सीएम कमलनाथ को आशीर्वाद दिलाने के चक्कर में की बड़ी चूक। विज्ञापन में लगा दी 3 हाथ के साथ एक महिला की फ़ोटो। 2 अलग-2 फ़ोटो जोड़ने में की गड़बड़ी। कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है?

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/bTIYX3U0Gvc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>