पूर्व सीएम ने कोविड 19 से बचाव के लिए दान की दो माह की सैलरी, इस सांसद ने किया अस्पतालों को 50 लाख देने का ऐलान | Former CM vasundhara raje and MP Gautam Gambhir annouced to daone fund for fight aginst covid 19

पूर्व सीएम ने कोविड 19 से बचाव के लिए दान की दो माह की सैलरी, इस सांसद ने किया अस्पतालों को 50 लाख देने का ऐलान

पूर्व सीएम ने कोविड 19 से बचाव के लिए दान की दो माह की सैलरी, इस सांसद ने किया अस्पतालों को 50 लाख देने का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 23, 2020/6:15 pm IST

रायपुर: कोविड 19 से बवाव को लेकर देश ही नहीं राज्य की सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है। ऐतिहात के तौर पर सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के मैदान इलाकों में लॉक डाउन करने का निर्देश जारी किया है। हालात को देखते हुए कोविड 19 के खिलाफ छिड़ी जंग में मदद के लिए राजस्थान की पूर्व सीएम वसूंधरा राजे और दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने अपने सांसद कोटे से दान करने की पहल की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद की बैठक पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, 24 मार्च को शाम 5 बजे

इस संबंध में जानकारी देते हुए वसूधरा राजे ने लिखा है कि #Covid19 के प्रकोप से निपटने के लिए मैंने मेरे 2 महीने का वेतन CM व PM सहायता कोष में दान करने का निर्णय लिया है। साथ ही #MLALAD से भी 1 लाख रु की राशि मरीजों की सहायता के लिए दे रही हूं। इस फंड का उपयोग चिकित्सकिय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा दवाइयां खरीदने के लिए किया जाएगा।

Read More: मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी शिवराज सिंह को बधाई, बोले आज से हम निभाएंगे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका

देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है। इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि संकट की इस घड़ी में आप भी अपनी श्रद्धानुसार दान कार्य में भागीदारी निभाएं।

Read More: कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC24 की छवि धूमिल करने की ​कोशिश, फेक न्यूज का खंडन करता है हमारा चैनल

वहीं गौतम गंभीर ने लिखा है कि बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ।

Read More: विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स्टूडेंट फेसे किग्रिस्तान में, राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र