धरने में बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम, चुटकी लेते हुए कहा 'सरकार के विरोध में गांव गांव में बजेगा फाग गीत' | Former CM, who came to support the farmers sitting in the dharna

धरने में बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम, चुटकी लेते हुए कहा ‘सरकार के विरोध में गांव गांव में बजेगा फाग गीत’

धरने में बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम, चुटकी लेते हुए कहा 'सरकार के विरोध में गांव गांव में बजेगा फाग गीत'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 25, 2020/4:27 pm IST

कवर्धा। कबीरधाम में सप्ताह भर से जारी किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। नेशनल हाइवे रायपुर—जबलपुर के ग्राम बिरकोना व कलेक्टर कार्यालय के सामने सप्ताह भर से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी समर्थन करने पहुंचें। जहां उन्होने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर सरकार धान नहीं लेती है तो होली पर्व पर सरकार के विरोध वाले फाग गीत गांव गांव में बजेगा।

ये भी पढ़ें: 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को 40 बीघा सरकारी भूमि पर दिए जाएंगे पट्टे, 25 बीघा पर बनेगी गौशाला, क…

डॉ सिंह शाम लगभग 7 बजे बिरकोना पहुंचे, जहां किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा, उन्होने कहा कि किसान हितैषी बताने वाली सरकार किसानों का धान नही खरीद रही बिरकोना के बाद डा सिंह कवर्धा पहुंचे जहां कलेक्टर कार्यालय के सामने सप्ताह भर से धरने पर बैठे किसानों से चर्चा किये।

ये भी पढ़ें: किसानों को रबी फसल के लिए 10 घंटे बिजली, ऊर्जा विभाग ने तय किया टाइ…

इस दौरान किसानों ने फाग गीत गाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, किसानों ने फाग गीत की थीम पर प्रदेश सरकार के खिलाफ गाना गाते हुए अपने अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री को सुनाया। जिसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि आज विधानसभा में किसानों के धान खरीदी की मांग को उठाया गया, लेकिन यह सरकार किसानों का धान खरीदने से मना कर दी।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 1 और 2 मार्च को होगा छत्तीसगढ़ प्रवास

उन्होने कहा कि जिले के विधायक व कैबिनेट मंत्री भी प्रदेश के कद्दावर नेता हैं लेकिन वह भी किसानों के धान को खरीदने की मांग पर धरने पर बैठे किसानों को कोचिया बता रहे हैं। जबकि जिले के 12 हजार से अधिक किसान जिनका टोकन खुद उनके ही अधिकारियों ने काटा है, 9 लाख क्विंटल से अधिक धान समितियों में रखा हुआ है, अब इस धान को खरीदने से मना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रमन सिंह के साथ मंच साझा करना जिला पंचायत सदस्य को पड़ा भारी, कांग्…