चिटफंड घोटाला मामले में FIR दर्ज होने के बाद रामसेवक पैकरा बोले- मैं खुद चाहता हूं जांच हो | Former Home minister ram sevak paikra's statement after FIR on chitfund scam case

चिटफंड घोटाला मामले में FIR दर्ज होने के बाद रामसेवक पैकरा बोले- मैं खुद चाहता हूं जांच हो

चिटफंड घोटाला मामले में FIR दर्ज होने के बाद रामसेवक पैकरा बोले- मैं खुद चाहता हूं जांच हो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 23, 2019/11:56 am IST

रायपुर: चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा और 6 आईएएस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद पैकरा ने मीडिया से रूबरू होकर बड़ा बयान दिया है। पैकरा ने कहा है कि मैं स्वयं चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो। इस मामले को लेकर मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाउंगा और मानहानि का दावा पेश करूंगा।

Read More: ‘बेटी बचाओ’ के लिए बीजेपी निकालेगी मार्च, पीड़िताओं की सहायता लिए जारी किए टोल फ्री नंबर

मिली जानकारी के अनुसार सनशाइन चिटफंड कंपनी घोटाला मामले को लेकर कंपनी के डायरेक्टरों, प्रचारकों को छत्तीसगढ़ में व्यापार करने और कंपनी का प्रचार करने की अनुमति देने के आरोप में राम सेवक पैकरा और 6 आईएएस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन सभी के खिलाफ खल्लारी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Read More: जनसुनवाई में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप, कलेक्टर ने झाड़ा पल्ला

गौरतलब है कि खट्टी निवासी दिनेश पानीकर ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्होंने अपना खेत बेंचकर 13 लाख 11 हजार 881 रूपए की राशि सनशाइन इन्फ्रा बिल्ड कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जमा किया था। रकम रायपुर के मुकुट नगर स्थित कार्यालय में जमा की गई थी। लेकिन ये कंपनी कुछ दिनों बाद फरार हो गई। ठगा महसूस होने के बाद दिनेश अपनी जमा रकम के लिए भटकता रहा। दिनेश ने मामले की शिकायत एसपी से की थी, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी। अब जाकर मामले में केस दर्ज किया गया है।

Read More: OBC वर्ग के लोगों को सरकार का तोहफा, अब सरकारी भर्तियों में मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WGlZkN_IH38″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers