महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आए कोरोना की जद में, हॉस्पिटल दाखिल करने की तैयारी | Former Maharashtra CM Ashok Chavan tests positive for coronavirus

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आए कोरोना की जद में, हॉस्पिटल दाखिल करने की तैयारी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आए कोरोना की जद में, हॉस्पिटल दाखिल करने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 25, 2020/10:50 am IST

मुंबई: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। देश में सबसे खराब हालत महाराष्ट्र की है, यहां अब तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कोरोना की जद में आ गए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्टिपल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि अशोक चव्हाण राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और वे उद्धव ठाकरे की सरकार में भी मंत्री हैं।

Read More: राजभवन पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण, राजधानी में मिले 32 नए पॉजिटिव मरीज

महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार 251 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 3041 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अबतक 1635 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 14 हजार 600 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Read More: क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकले लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष को सुनाई समस्या, प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप