पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार भनोत हुए कोरोना संक्रमित, प्रदेश में आज कुल 628 नए मामले आए सामने | Former minister and senior Congress leader Chandrakumar Bhanot Reported corona Positive

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार भनोत हुए कोरोना संक्रमित, प्रदेश में आज कुल 628 नए मामले आए सामने

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार भनोत हुए कोरोना संक्रमित, प्रदेश में आज कुल 628 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 28, 2020/5:30 pm IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मौत का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसी प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार भनोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि चन्द्रकुमार भनोत पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत के चाचा हैं।

Read More: अब BJP के संगठन महामंत्री को हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी विधायक भी हो चुके संक्रमित

ज्ञात हो कि इससे पहले आज ही बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Read More: PM मोदी के पसंदीदा इस अफसर ने दिया इस्तीफा, संयुक्त राष्ट्र से लेकर भारत तक स्वच्छता के क्षेत्र में किए थे काम

वहीं, मध्यप्रदेश में आज मिले 628 नए कोरोना मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29217 हो गई। वहीं, अ​ब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 8044 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। जबकि 830 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित, कलेक्टर ने कहा कोरोना गाईडलाईन का पालन करवाना होगा मुश्किल