पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान, मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेना है.. | Former minister Imrati Devi's statement, Jyotiraditya Scindia has to take the decision to join the cabinet

पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान, मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेना है..

पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान, मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेना है..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 7, 2020/6:58 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी सिलसिले में आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री इमरती देवी से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। इस दौरान दोनों ने मंत्रिमंडल विस्तार सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों चर्चा की।

Read More News: मनरेगा ने दिलाया खाली बैठे 75 हजार मजदूरों को काम, लॉकडाउन में किया जा रहा पौराणिक धरोहरों 

मुलाकात के बाद मंत्री इमरती देवी ने कहा कि पहले एक दूसरे के खिलाफ लड़ते थे अब एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव जीतना है। वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कहा कि यह फैसला ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेना है।

Read More News: बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध दोनों का प्रतीक हैं, पीएम मोदी बोले- कोरोना 

वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं मैं खुद मुलाकात करने आया हूं।मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री चाहेंगे उसी दिन मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। वहीं आज इमरती देवी से राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। आने वाले उपचुनाव को लेकर बातचीत हुई।

Read More News:गैस रिसाव से 8 लोगों की मौत, 5 गांवों को खाली कराया गया, 100 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी