टिकट के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कर रहे है टोटका | Former Minister Reaches Trick Mechanism

टिकट के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कर रहे है टोटका

टिकट के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कर रहे है टोटका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 3, 2017/8:19 am IST

गुजरात चुनाव की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है  अब चुनावी बयार बस बहने ही लगी है। ऐसे में कई पूर्व और वर्तमान मंत्री कुछ ना कुछ करते नज़र आ रहे है कोई जनता के करीब जाने कि कोशिश में है तो कोई ईश्वर साधना, टोटके, तंत्र मन्त्र से अपने भाग्य को खोलने कि तैयारी में लगे है ऐसे में छत्तीसगढ के पूर्व मंत्री औरपिछली बार छत्तीसगढ से चुनाव हार चुके कांग्रेस के नेता  रामपुकार सिंह इन दिनों  टिकिट पाने और अपनी जीत निश्चित करने  के  लिए अजीब अजीब से टोटको का सहारा ले रहे है .वे पिछली बार  चुनाव हार गए थे और इस बार उन्हें जैसे ही जानकारी मिली है कि हाई कमान इस बार टिकट वितरण में युवा चेहरे को सामने रखने कि सोच रही है ऐसे में 80 साल के हो चुके रामपुकार सिंह जी को अपने बारे में ज्यादा सोचना लाजिमी है टिकट पर कहीं एज फ़ैक्टर का बुरा  असर न आ जाये और टिकट ना कट जाए. इन सब बातो के निदान के लिए उन्होंने इस टारगेट बनाया है बंद दरवाजे को .

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा इत्तेफाक़

दरअसल रामपुकार सिंह के निवास का द्वार बंद है और प्रवेश के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था है जो सालो से कि गयी थी . दिशा के फेर में रामपुकार सिंह को सलाह मिली थी कि बंद करो इसे आपको उन्नति प्राप्त होगी और ये सलाह उन्हें कोई और नही उनके अच्छे मित्रो में से एक पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल ने दी थी और कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था से प्रवेश किया करो।और बीते चुनाव के बाद से  रामपुकार सिंह का दरवाजा बंद था .लेकिन अब खबर ये मिली है कि उन्हें किसी वास्तु ज्ञानी ने सलाह दी है कि बंद दरवाजा सियासती दिक्कत कि ओर इशारा करता है और इसे तत्काल प्रभाव से रामपुकार सिंह ने खुलवा दिया है .ये सोच कर कि अब यह दरवाजा खुलने के बाद सियासती भाग्य का दरवाजा भी खुल ही जायेगा .

ibc 24 वेब डेस्क

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव- आकर्षण बनेगा छत्तीसगढ़ की विकास गाथा लाइट एंड साउंड शो