हार के बाद पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह का बयान,जनता के बीच अपना भरोसा कायम रखने में रहे नाकाम | Former minister Rustam Singh's statement after election, failing to maintain their trust among the people

हार के बाद पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह का बयान,जनता के बीच अपना भरोसा कायम रखने में रहे नाकाम

हार के बाद पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह का बयान,जनता के बीच अपना भरोसा कायम रखने में रहे नाकाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : January 6, 2019/1:09 pm IST

मुरैना। विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद पहली बार पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने आज पत्रकारो से चर्चा की। इस दौरान रूस्तम सिंह ने हार के लिए पूरी जिम्मेंदारी लेते हुए कहा कि वो जनता के बीच अपना भरोसा कायम रखने में नाकाम रहे। पर वो आगे भी जनता के बीच जनता के लिए काम जारी रखेंगे। साथ ही आने वाले 5 सालों में कोशिश करेंगे कि क्षेत्र का जो विकास चल रहा था वो रूक ना जाए।
ये भी पढ़ें –रायपुर गोइंग पिंक मैराथन से पहले भिलाई में हुआ फीयरलेस नियॉन नाइट रन

इस दौरान रूस्तम सिंह ने भितरघात के सवाल पर भी जबाब दिया कि जिन लोगों ने पार्टी और जनता के भरोसे के साथ खिलवाड किया है उनको समय पर उसका फल भी भुगतना पडेगा। मंत्री होने बाद हार के सवाल पर पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने मुरैना सांसद अनूप मिश्रा को भी जवाब दिया कि आप भी मंत्री थे तब हारे अब फिर हारे क्या कमी रही।