विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार के मामले दर्ज होने के ​बाद हुए थे डिप्रेशन के शिकार | Former Speaker of the assembly hanged, victims of depression after corruption cases were registered

विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार के मामले दर्ज होने के ​बाद हुए थे डिप्रेशन के शिकार

विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार के मामले दर्ज होने के ​बाद हुए थे डिप्रेशन के शिकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 16, 2019/8:52 am IST

हैदराबाद। पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेहोशी की हालत में उन्हें हैदराबाद स्थित इंडो अमेरिकन कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दी थी। कोडेला शिव प्रसाद राव आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर रहे हैं।

read more ; जनसंपर्क मंत्री का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, पूर्व सीएम पर लगाया ये आरोप

जानकारी के अनुसार तेलुगू देशम पार्टी के नेता कोडेला शिवप्रसाद राव काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद कोडेला शिवप्रसाद राव के बेटे और बेटी पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे। उनके डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली।

read more ; पूर्व सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा, मुख्यमंत्री से की तत्काल राहत दिए जाने की मांग

बताया जा रहा है कि कोडेला शिव प्रसाद राव स्पीकर रहते हुए असेंबली की टेबल-कुर्सियां अपने बेटे के शोरूम में पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी। वह आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर थे। वह एनटी रमा राव और चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में भी अपनी सेवा दे चुके थे।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/U4AAGC5xm2M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>