पेंड्रा में सफेद भालू का शव मिला, इधर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों में खौफ | Found in the body of a white bear Villagers fear due to bears' terror

पेंड्रा में सफेद भालू का शव मिला, इधर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों में खौफ

पेंड्रा में सफेद भालू का शव मिला, इधर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों में खौफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 21, 2020/7:20 am IST

पेंड्रा। मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव में सफेद भालू का शव कुंए में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। सफेद भालू के रात के समय कुंए में गिरने की आशंका जताई गई है। भालू के शव को सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचित किया है। भालू के शव को कुंए से निकाला गया है। प्रथम दृष्टया भालू के साथ हादसे की आशंका जताई गई है। वहीं वन विभाग मामले की जांच की बात भी कह रहा है।

ये भी पढ़ें- उप्र में गौवंश की दुर्दशा, छत्तीसगढ़ की ‘गोधन न्याय योजना’ से प्रेरणा ले योगी

वहीं कोरिया जिले में भालूओं का आतंक देखा गया है। वन अमले ने एक भालू को रेस्क्यू कर पिंजड़े में पकड़ा है । सिद्धबाबा पहाड़ी में वन अमले ने ये पिंजड़ा लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र को किया रीट्वीट, कांग्रेस महासचिव ने यूपी में

जानकारी के मुताबिक एक भालू सुबह खेड़िया टाकीज परिसर में घुस गया था। बरबसपुर में भी 1 भालू को पकड़ा जा चुका है। बता दें कि इलाके में कुछ दिन पहले भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।