मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, इस रुट पर लेट हो रहीं ट्रेनें | Four bogies of the goods train derailed Trains lying on this route

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, इस रुट पर लेट हो रहीं ट्रेनें

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, इस रुट पर लेट हो रहीं ट्रेनें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 11, 2019/2:01 am IST

सतना। रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल स्टेशन से कुछ ही दूर आउटर पर अचानक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस दौरान कोई यात्रियों से भरी ट्रेन वहां से नहीं गुजरी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेलवे का काफी नुकसान हुआ है। पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें- आज शाम होगी कैबिनेट की अहम बैठक, बिजली और जल संकट पर लिया जा सकता ह…

फिलहाल रेलवे के ट्रैक को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा हुआ है। इस दौरान यात्री गाड़ियों की आवाजाही के लिए उन्हें दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट किया गया है। हादसे किस वजहसे हुआ है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। कथित तौर पर ट्रैक में लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ था, जिसके चलते हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को रायपुर लौटेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौ…

इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। रेल अधिकारियों ने मीडिया से जांच के बाद स्थिति का खुलासा किए जाने की बात कही है।