सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 4 जजों के नाम तय! गुरूवार तक जारी होगी अधिसूचना | Four judges of the Supreme Court decide for promotion! Notification will continue till Thursday

सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 4 जजों के नाम तय! गुरूवार तक जारी होगी अधिसूचना

सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 4 जजों के नाम तय! गुरूवार तक जारी होगी अधिसूचना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 22, 2019/2:51 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए हाई कोर्ट के 4 चीफ जस्टिसों के नामों पर मुहर लगा दी गई है। लिहाजा औपचारिक घोषणा होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सहित जजों की संख्या 31 हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्वच्छता के बाद अब मतदान में भी नंबर वन बना ये शहर, ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने मारी बाजी

बता दे कि, सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की कलीजियम ने जस्टिस अनिरूद्ध बोस, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत को प्रमोशन देकर सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें: छग पुलिस का ऑनलाइन एफआईआर पोर्टल ठप, हैक होने की आशंका

राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बताया जा रहा है कि इन जजों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने को लेकर गुरूवार तक अधिसूचना जारी हो जाएगी। फिलहाल जस्टिस बोस इन दिनों झारखंड हाई कोर्ट, जस्टिस बोपन्ना गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, जस्टिस गवई बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस कांत हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं।