ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट, दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट खोकर 622 पर घोषित की पहली पारी | Fourth Test with Australia On second day India declared first innings by losing 7 wickets at 622

ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट, दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट खोकर 622 पर घोषित की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट, दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट खोकर 622 पर घोषित की पहली पारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 4, 2019/10:47 am IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों के सीरिज के अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी है। आज भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन के 303 रन पर 4 विकेट के नुकसान से आगे खेलते हुए स्कोर में 319 रन और जोड़े। इससे पहले हनुमा विहारी 42 रनों के निजी स्कोर पर लायन का शिकार बने। विहारी के आउट होने के बाद पुजारा का साथ निभाने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने पुजारा के साथ मिलकर 89 रनों की अहम साझेदारी निभाई और भारतीय टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया।

पुजारा बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। पुजारा दूसरे सत्र में ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे। पुजारा ने 373 गेंद खेलकर 22 चौंको की मदद से 193 रन बनाए। इसके बाद पंत का साथ निभाने मैदान पर रविंद्र जडेजा आए। रिषभ पंत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी पूरा कर लिया। पंत ने 189 गेंदों पर 159 रनों की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्के लगाए।

पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं। पंत मौजुदा सीरीज में कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए 300 से अधिक रन बनाकर पुजारा के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। पंत और जडेजा ने कुल 37.2 ओवरों में आक्रामक ढंग से खेलते हुए 204 रन जोड़ दिए। रविंद्र जडेजा ने 114 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच हई 200 रनों की साझेदारी से भारत 622 के स्कोर तक पहुंच सका। नाथन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा बोल्ड हो गए जिसके बाद कप्तान कोहली ने पारी घोषित कर दी।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट में नई बेंच 10 जनवरी को करेगी सुनवाई, फारुक ने कहा- मैं भी जाऊंगा पत्थर लगाने 

आस्ट्रेलिया की ओर से लॉयन ने चार विकेट लिए, जबकि हेजलवुड के हाथ दो सफलता, तो स्टार्क को एक विकेट मिला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में संभलकर खेलते हुए 24 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क हैरिस 29 गेंदों पर 2 चौको कि मदद से 19 रन और उस्मान ख्वाजा 31 गेंदों पर 5 रन बना चुके हैं।