सेना में भर्ती के नाम पर 21 युवाओं से 22 लाख रुपए की ठगी | Fraud Case:

सेना में भर्ती के नाम पर 21 युवाओं से 22 लाख रुपए की ठगी

सेना में भर्ती के नाम पर 21 युवाओं से 22 लाख रुपए की ठगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 21, 2018/4:49 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे धर्म नगरी राजिम में आयोजित सेना भर्ती में 21 युवाओं से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दोरनापाल में नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

ये भी पढ़ें- रमन-बघेल आजू-बाजू बैठे लेकिन बातचीत तो दूर दुआ सलाम भी नहीं हुई

कोमल राम नेताम पर ठगी करने का आरोप है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार का पूछताछ में जुटी है। 

राजस्थान में भी इस तरह का मामला सामने आया था जहां दलाल कोचिंग सेंटर खोलकर बकायदा ट्रेनिंग देते थे। जयपुर में एनसीसी नाम का एक कोचिंग सेंटर भी खोला रखा था जहां सेना में भर्ती का झांसा देकर ये आरोपी युवकों को फिटनेस ट्रेनिंग देकर प्रक्षिशित करते थे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में पीसी विवाद, प्रभारी सचिव से मिले डहरिया और उइके

प्रवेश शुल्क और तैयारियों के रूप में 80 हज़ार रूपये की फ़ीस और गारंटेड भर्ती के नाम पर हर एक अभ्यर्थी से ढाई से तीन लाख रुपये तक वसूलते थे। यदि किसी की नौकरी लग जाती तो ठीक वरना उस युवक को अगली 2-3 भर्तियों में होने की बात कहकर ऐसे अभ्यर्थियों को रोक लेते थे और इसके बाद भी भर्ती में चयन नहीं होने पर ये उन लोगों को रुपये लौटा देते थे ताकि वह पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा सके।

 

 

वेब डेस्क, IBC24