रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीआईसीएल कंपनी बंद कर भागे दो आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाई पुलिस | Fraud of crores in the name of doubling money, PICL brought the two accused on transit remand to shut down the company

रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीआईसीएल कंपनी बंद कर भागे दो आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाई पुलिस

रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीआईसीएल कंपनी बंद कर भागे दो आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाई पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 20, 2019/1:48 pm IST

मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मनेन्द्रगढ़ में पीआईसीएल नाम की कम्पनी की ब्रांच खोल रखी थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं। जो कि रकम दोगुना करने के नाम पर अब तक करोड़ों की धोखाधड़ी कर भाग गए थे।

यह भी पढ़ें —बैठक में स्कूल शिक्षामंत्री के निर्देश, मिड डे मील का खाना टेस्ट करें लापरवाही पर तुरंत करें कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सोनहत थाना के कुशमहा निवासी बृजराज साहू ने पीआईसीएल कंपनी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच चल रही थी, इसी बीच इन आरोपियों को सूरजपुर उपजेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है, आरोपियों में अनमोल सुपर बाजार, महावीर नगर, रायपुर, थाना न्यू राजेंद्रनगर निवासी शंभूनाथ पाठक और बुद्ध सिंह राणा जो कि अपने अन्य सहयोगियों के साथ मनेंद्रगढ़ में पीआईसीएल कंपनी की ब्रांच खोल रखे थे, जो कि रकम दोगुना करने का झासा देकर कई लोगों के पैसे लेकर यहां से फरार हो गए थे। मामले में अन्य आरोपियों की तालश की जा रही है।

यह भी पढ़ें — रामदेव कुमावत बने बिलासपुर जिला भाजपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी में गुटबाजी को नकारा

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/efKToJ6ooag?list=TLPQMjAxMTIwMTkVbl6hxRM-XA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>