मरीजों और मेडिकल स्टॉफ के लिए नि:शुल्क बस सेवा, लेकिन डीजल कौन डलवाएगा इसे लेकर असमंजस | Free bus service for patients and medical staff, but confusion over who will get diesel delivered

मरीजों और मेडिकल स्टॉफ के लिए नि:शुल्क बस सेवा, लेकिन डीजल कौन डलवाएगा इसे लेकर असमंजस

मरीजों और मेडिकल स्टॉफ के लिए नि:शुल्क बस सेवा, लेकिन डीजल कौन डलवाएगा इसे लेकर असमंजस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : April 4, 2020/3:23 am IST

रायपुर। मरीजों और मेडिकल स्टॉफ के लिए नि:शुल्क बस सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बात को लेकर असंमजस में है कि बसों में डीजल कौन डलवाएगा।

ये भी पढ़ें:छिंदवाड़ा में पुत्र के बाद पिता में भी मिला कोरोना वायरस का संक्रमण, एडीशनल कलेक्टर ने की पुष्टि

बता दें कि DKS अस्पताल में मरीजों और स्टॉफ के लिए हाल ही में बस सेवा शुरू की गई। लेकिन इनमें डीजल कौन डलावाएगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। DKS अस्पताल में मरीजों और स्टॉफ की भीड़ लगी है।

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू तोड़ा तो पुलिस दिखाएगी रेड-यलो-ग्रीन कार्ड,…