गोयल टी.एम.टी और MGM आई इंस्टिट्यूट के संयुक्त प्रयासों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ | Free eye screening camp organized by joint efforts of Goyal TMT and MGM I Institute, large number of villagers took advantage

गोयल टी.एम.टी और MGM आई इंस्टिट्यूट के संयुक्त प्रयासों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ

गोयल टी.एम.टी और MGM आई इंस्टिट्यूट के संयुक्त प्रयासों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 25, 2020/2:13 pm IST

रायपुर। गोयल टी एम टी और MGM आई इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आज फ्री आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया। सरोरा के शासकीय विद्यालय में रखे गए इस कैंप का खास तौर पर ग्रामीण वर्ग के लोगों ने लाभ लिया।

ये भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सर्चिंग टीम ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

पूरी तरह से नि:शुल्क रहे इस कैंप में हर वर्ग के लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई मोतियाबिंद, कांचियाबिंद जैसी आंखों से जुड़ी सभी तरह की समस्या की जांच डॉक्टरों की विशेष टीम ने की। जांच के बाद जिनकी आंखों में किसी तरह की कोई समस्या पाई गई है। उन सभी मरीजों का इलाज गोयल टी एम टी की ओर से एम जी एम इंस्टिट्यूट में पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।

ये भी पढ़ें: वनमंत्री की चुनावी सभा में घुसा सांड, 12 लोग हुए घा…

कैंप में जांच कराने आए गाम्रीणों ने बताया कि कैंप में जांच की बहुत अच्छी सुविधा रही। इस तरह के कैंप होते रहने चाहिए, जिससे ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें:  7 साल की नाबालिग के साथ 19 साल के युवक ने किया दुष्…