वन क्षेत्र के लोगों के लिए गोयल टीएमटी सरिया ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प  | Free health camp organized by Goel TMT Saria for people of forest area

वन क्षेत्र के लोगों के लिए गोयल टीएमटी सरिया ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प 

वन क्षेत्र के लोगों के लिए गोयल टीएमटी सरिया ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 27, 2017/9:30 am IST

 

राजनांदगांव जिले के वनांचल क्षेत्र के अंबागढ़-चैकी में लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए गोयल टीएमटी सरिया और चैकी के साकेत ट्रेडर्स ने जैन धर्मशाला में स्वास्थ्य कैम्प का निःशुल्क आयोजन किया । इस कैम्प में रायपुर के नारायणा एमएमआई अस्पताल के कुशल डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।दरअसल आज के इस दौर में वनांचल क्षेत्र के नागरिक अपने कामकाज के चलते स्वास्थ्य के प्रति कम ध्यान दे पा रहे हैं..जिससे ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट, मोटापा जैसी गंभीर समस्या आम हो गई है।इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए गोयल टीएमटी सरिया और अंबागढ़-चैकी साकेत ट्रेडर्स ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया…. । जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया और इस आयोजन की सराहना की। 

 
Flowers