शराब ठेकेदारों से वसूली पर मचा घमासान, वायरल ऑडियो की जांच के बाद होगी दोषी मंत्रियों पर कार्रवाई | From liquor contractors Ruckus on recovery Viral audio will be screened after investigation Action on convicted ministers

शराब ठेकेदारों से वसूली पर मचा घमासान, वायरल ऑडियो की जांच के बाद होगी दोषी मंत्रियों पर कार्रवाई

शराब ठेकेदारों से वसूली पर मचा घमासान, वायरल ऑडियो की जांच के बाद होगी दोषी मंत्रियों पर कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 4, 2019/7:23 am IST

भोपाल। आबकारी अधिकारी और कांग्रेस नेता के वायरल हुए ऑडियो पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। ऑडियो में वन मंत्री उमंग, विधायक हीरालाल के अलावा विधायक राज्यवर्धन सिंह पर शराब ठेकेदारों से वसूली की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ें- पटवारी की शिकायत करना किसान को पड़ गया भारी, अधिकारी पिता का रौब दि…

इस मामले में आबकारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है। ऑडियो की जांच एडिशनल चीफ सेकेट्री की कमेटी करेगी आबकारी मंत्री ने दोषी अधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों पर सख्त करवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी बुधवार को दाखिल करेंगी नामांकन, डॉ. र…

मंत्री उमंग सिंघार के अलावा, विधायक हीरालाल और विधायक राज्यवर्धन सिंह पर शराब ठेकेदारों से वसूली के आरोप लगे हैं।

 
Flowers