1 मार्च से थम सकते हैं बसों के पहिए, किराए बढ़ाने की मांग पर अड़े बस संचालक | From March 1, the wheels of buses can stop in the state, bus operators adamant on increasing demand

1 मार्च से थम सकते हैं बसों के पहिए, किराए बढ़ाने की मांग पर अड़े बस संचालक

1 मार्च से थम सकते हैं बसों के पहिए, किराए बढ़ाने की मांग पर अड़े बस संचालक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 23, 2021/10:51 am IST

जबलपुर। डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब बस संचालक किराए बढ़ाने की मांग पर अड़ गए हैं। बस ऑपरेटर्स ने मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर 1 मार्च से हड़ताल की चेतावनी दी है।

बस संचालकों को कहना है कि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन किराए में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है। वहीं अब किराए नहीं बढ़ाने पर 13 हजार बस संचालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।

Read More News: लेकर CM भूपेश बघेल गंभीर, एयरपोर्ट, छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा में थर्मल

बता दें कि मध्यप्रदेश में वैट ज्यादा लगने के कारण डीजल और पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। मध्यप्रदेश में आज प्रति लीटर डीजल 89 रुपए 65 पैसा बिक रहा है। अनूपपुर में डीजल की कीमत 91 रुपए 43 रुपए बिक रहा है।

Read More News: महिला ने पति पर लगाया प्रायवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, शादी के बीस साल बाद भी नहीं सुधरे संबंध