20 साल से ‘लापता’ था यह नाला, सफाई में निकला 15 ट्रक कचरा | Garbage Cleaning :

20 साल से ‘लापता’ था यह नाला, सफाई में निकला 15 ट्रक कचरा

20 साल से ‘लापता’ था यह नाला, सफाई में निकला 15 ट्रक कचरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 13, 2018/10:52 am IST

रायपुरछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाला 20 सालों से ‘लापता’ हो गया था, जो आज मिला है। इस नाला के ‘गायब’ हो जाने की वजह से मालवीय रोड और आसपास के इलाकों में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती थी।

.

मालवीय रोड पर मद्रासी होटल के बाजू में नाला हुआ करता था, लेकिन उस नाले पर कब्जा कर बिल्डिंग तान दी गई थी। शनिवार को बारिश होने पर यहां एक बार फिर जलभराव हुआ। इसके कारण आज नगर निगम ने वहां सफाई अभियान चलाया। इसी दौरान बिल्डिंग के अंदर लापता नाला मिला।

.

यह भी पढ़ें : शत्रुघ्न का मोदी पर निशाना- ‘राहुल के सवालों का जवाब देने की बजाए ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे’

.

20 साल से इस नाले की सफाई नहीं हुई थी, नतीजतन आज जब सफाई हुई तो 15 ट्रक कचरा उस नाले से निकाला गया। सफाई अभियान के दौरान महापौर प्रमोद दुबे मौजूद थे। अब सवाल यह उठता है कि 20 वर्षों से नगर निगम को यह सुध ही नहीं थी कि उस जगह जो नाला होता था वह कहां है, कैसे उस पर निर्माण हो गया।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers