महंगाई की दोगुनी मार, सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.49 रूपए महंगा, डीजल 70 रुपए के पार | Gas Diesel Expensive:

महंगाई की दोगुनी मार, सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.49 रूपए महंगा, डीजल 70 रुपए के पार

महंगाई की दोगुनी मार, सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.49 रूपए महंगा, डीजल 70 रुपए के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 2, 2018/3:21 am IST

नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई की बोझ के तले दबी जनता को दोगुनी मंहगाई की मार पड़ी है। डीजल जहां 70 रुपए प्रति लीटर से उपर हो गया है। वहीं सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1.49 रूपए प्रति लीटर बढ़ गया है। वृद्धि मूख्य तौर पर आधारभूत मूल्य पर कर बढ़ने की वजह से हुई है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

पढ़ें- खरसिया पहुंचते ही ओपी चौधरी ने धरती पर टेका माथा, युवा लगाते रहे जिंदाबाद के नारे

डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। ईंधन के दाम में दैनिक संशोधन शुरू होने के बाद डीजल के दाम में यह सबसे तीव्र वृद्धि है। दिल्ली में अब एक लीटर डीजल का दाम 70.21 रुपये प्रति लीटर होगा। यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली में देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम सबसे कम होते हैं। पेट्रोल का दाम भी बढ़कर 78.51 रुपये लीटर पर पहुंच गया।

पढ़ें- खरसिया पहुंचते ही ओपी चौधरी ने धरती पर टेका माथा, युवा लगाते रहे जिंदाबाद के नारे

सरकार रसोई गैस की सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाती है। हालांकि, उपभोक्ता को सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम की घट बढ़ के साथ सब्सिडी राशि में भी बदलाव होता है। नियमों के मुताबिक एलपीजी पर जीएसटी का भुगतान सिलेंडर के बाजार मूल्य पर करना होगा। मूल्य की घट-बढ़ पर सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी लेकिन कर का भुगतान उपभोक्ता को ही करना होता है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers