जनरल वीके सिंह का विपक्ष को जवाब - कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या फिर आराम से सो जाऊं? | General VK Singh's tweet on airstroke - how many mosquitoes died, counting or sleeping comfortably?

जनरल वीके सिंह का विपक्ष को जवाब – कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या फिर आराम से सो जाऊं?

जनरल वीके सिंह का विपक्ष को जवाब - कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या फिर आराम से सो जाऊं?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 6, 2019/6:28 am IST

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई हमले के बाद लगातार विपक्षी नेता सबूत मांग रहे हैं। दिग्विजय सिंह से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता केंद्र सरकार ने जवाब मांग रहे हैं। जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने तंज कसते हुए आतंकियों की तुलना मच्छरों से कर दी है।

ये भी पढ़ें:इंदौर शहर ने लगाई हैट्रिक, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरी बार नंबर-1

जनरल वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रात में 3.30 बजे बहुत मच्छर थे, मैंने मच्छरों को मारने के लिए दवा छिड़क दिया। अब मच्छर कितने मरे, ये गिनने बैठूं या फिर आराम से सो जाऊं’? ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जनरल वीके सिंह ने ये ट्वीट भारतीय वायुसेना के हवाई हमले पर विपक्ष के द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों को लेकर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो विपक्षी प्रश्न उठाते हैं, उनको हवाई वाली जगह के नीचे बांध के ले जाएं, जब बम चले तो वहां से देख लें टारगेट, उसके बाद उनको वहां पर उतार दें, उसके बाद वे गिन लें कि कितने आतंकी मारे गए हैं

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और एचडी कुमारस्वामी समेत विपक्ष के कई नेता सरकार से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछ चुके हैं और मोदी सरकार से एयर स्‍ट्राइक के सबूत देने की मांग की है।