पुलिस की दरियादिली: बच्चे को घुमाया मेला, की जमकर खातिरदारी | generosity OF Police

पुलिस की दरियादिली: बच्चे को घुमाया मेला, की जमकर खातिरदारी

पुलिस की दरियादिली: बच्चे को घुमाया मेला, की जमकर खातिरदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 8, 2018/12:09 pm IST

समाज में पुलिस का चेहरा हमेशा से कड़क मिजाज और रौबदार तेवर के तौर पर देखा जाता है. लोग पुलिस को बेवजह का बला भी मानते हैं और ज्यादा से ज्यादा इससे दूर रहने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज हम आपके सामने पुलिस की ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं. जिसमें पुलिस की नरमदिली, और सामाजिक सरोकार से जुड़ा चेहरा दिखाई पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो…

      

आपको याद होगा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. बच्चा घर पर पिता के समय नहीं देने से काफी परेशान रहता था. बच्चे की शिकायत थी कि उसके पिता उसे घुमाने ले जाने की बात करने पर हमेशा घर से गायब हो जाते हैं. अपने भोली-भाली बातों से बच्चा पुलिस वालों का दिल जीत लिया था. पुलिस ने बहुत ही नरमदिली से उसकी सारी शिकायतें सुनीं और उसके पिता को समझाइश देने का वादा भी किया. 

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के गढ़ से शिवराज के बेटे कार्तिकेय की राजनीति में लांचिंग !

      

       

पुलिस ने बच्चे की शिकायत के आधार पर उसके पिता को समझाइश दी साथ ही बच्चे और उसके दोस्तों को मेला भी घुमाया. बच्चों ने भी मेले में पुलिस से खूब खातिरदारी करवाई. जमकर मजे किया.

 

 

 

 

 

अभिषेक मिश्रा, IBC24